निरसा प्रखंड अंतर्गत घाघरा पंचायत के आस-पास के गांव मे झारखंड सरकार के 15 वित्त आयोग के तहत मुखिया पुतूल गोराई ने मुखिया मद से कई प्रकार के योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमें चबुतरा का निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण, नाली निर्माण,सार्वजनिक शौचालय निर्माण, विराज कूप जीर्णोद्धार, इस तरह के कई प्रकार के योजना शामिल है! वही घाघरा पंचायत के मुखिया पुतूल गोराई ने बताया कि पिछले साल ठीक इसी समय पंचायत चुनाव मे हम मुखिया पद के प्रत्याशी थे और अपने चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान अपने पंचायत के हर गाँव,गली मोहल्ला,मे भ्रमण के दौरान लोगों की जमीनी समस्या को देखे और सुने और उसी समय से मैंने अपने आप मे यह सोच रखी थी कि अगर पंचायत के देव तुल्य जनता का आशीर्वाद जनादेश के रूप में मुजे मिले और एक बार सेवा करने का मोका यदि मुझे मिले तो जनता के हर तरह समस्याओ का समाधान करना ही मेरा एक मात्र लक्ष् होगी! और आज वही शुभ घड़ी,और शुभ क्षण मेरे आँखों के सामने साफ झलक रही है आज अपने पंचायत अंतर्गत कई गांवों में कई प्रकार के योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसे देख लोगो के बीच खुशी की लहर देखी जा रही है जो कि मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है ! जिस बिस्वास और भरोसे के साथ जनता मुजे अपने पंचायत का मुखिया चुने है जनता की उस बिस्वास और भरोसे पर हम हर संभव खड़ा उतरने का प्रयास करूंगी!
Posted inJharkhand