झारखण्ड के राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णन गंगा दशहरा के मौके पर शिद्धपीठ रजरप्पा धाम पहुँचे जहाँ उन्होंने विधिवत रूप से माँ छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना किये।इसके बाद दामोदर बचाओ समिति की ओर से तांत्रिक घाट में आयोजित गंगा आरती में शामिल हुए और पूरे श्रद्धा के साथ माँ गंगा की आरती।इस दौरान ढोल मंजीरों व तालियों के थाप के बीच बनारस के आचार्यों द्वारा किये जा रहे मंत्रोचार व शंख की ध्वनि से पूरा मंदिर क्षेत्र गुंजायमान हो गया।इससे पूर्व राज्यपाल चितरपुर के भुचुंगडीह पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों से मिले और सरकारी योजनायों से मिल रहे लाभ के बारे में पूरी जानकारी लिए मौके पर उन्होंने कहा की महिलाएं आत्मनिर्भर हो तो वे न केवल अपने बच्चों की शिक्षा, बल्कि अपने पूरे परिवार का अच्छा भविष्य सुनिश्चित कर सकती है।यात्रा के दौरान विधायक सरयू राय,जयप्रकाश भाई पटेल,उपायुक्त,व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
Posted inJharkhand