आज दिनांक 30.05.2023 दिन मंगलवार को गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी -शहरपुरा में गंगा दशहरा/गायत्री जयंती/महाप्रयाण दिवस बड़े ही धूमधाम से एवं बड़े ही उत्साह, उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। दो जून 1990 को परमपूज्य गुरुदेव अपने स्थूल शरीर को छोड़कर अपने आप को सूक्ष्म शरीर में विलीन कर लिये। गुरुदेव का कथन था।कि जब तक इस धरती पर स्वर्ग एवं मानव मे देवत्व का उदय नहीं हो जाता तब तक हमें मुक्त नहीं होना। गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर युग परिवर्तन लाने, इक्कीसवीं सदी -उज्जवल भविष्य तथा गुरुदेव के प्रति समर्पण हेतु दिनांक 29-05-2023 सोमवार को गायत्री जयंती के पूर्व संध्या पर ,12 घंटे का गायत्री महा मंत्र का अखंड जप सुबह छः बजे से शाम छः बजे तक गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी मे की गई। अखंड जप की पूर्णाहुति। गायत्री जयंती -गंगादशहारा के दिन दि. 30.05.2023 मंगलवार को सुबह दस बजे से पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ बहनों द्वारा युग गायन, शांति दी, रेखा दी , लोहानी दी, उषा सिंह, ममता पाण्डेय, मुन्नी दीदी ने कि । प्रवचन आई.डी.पंडीत ।पूजन परिवाजक रामानन्द जी,एस.के.राय भैया ने पूजा सम्पन्न किया।एवं विधालय के छात्र, छात्राऐ हवन-यज्ञ में बढ़ चढ़कर भाग लिया। दीक्षा संस्कार के साथ बड़ी संख्या में नारी सेवा संघ की बहनें,गायत्री परिवार एवं दूर दराज से हवन-यज्ञ में आए परिजनों ने श्रद्धा भक्ति भाव से गायत्री महायज्ञ में भाग लिये। पूजा अर्चना, आरती कर पूजा सम्पन्न हुआ । अमृतासन भोग प्रसाद सभी परिजन , भाई बहन, बच्चों ने खाया। कार्यक्रम के अंत में मंदिर के मुख्य ट्रस्टी शशि भूषण गुप्ता जी ने गायत्री मंदिर में आए सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा,तन मन धन से सभी ने सहयोग किया । मां गायत्री, गुरुदेव का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। 🙏🏻
Posted inJharkhand