कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका के दौरे पर पहुंचे। यहां सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ महीने पहले हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा शुरू की थी। मैं भी यात्रा कर रहा था। * यात्रा में पूरा भारत हमारे साथ था। राहुल गांधी ने कहा हमें एहसास हो गया था कि हम अकेले यात्रा नहीं कर रहे हैं। पूरा भारत हमारे साथ यात्रा कर रहा है । जब लोगों का प्यार मिलता है तो थकान नहीं होती है। 5-6 दिन बाद हमें एहसास हो गया था कि हजारों किलोमीटर की यात्रा आसान नहीं है। हम हर रोज 25 किलोमीटर की यात्रा कर रहे थे। *यात्रा को रोकने की कोशिश की गई। राहुल गांधी ने कहा उन्होंने (बीजेपी) पूरी कोशिश की कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा को रोका जा सके उन्होंने पुलिस और एजेंसियों का इस्तेमाल किया लेकिन वह अपनी हर कोशिश में असफल हुए। *राहुल ने पीएम मोदी पर कसा तंज। राहुल गांधी ने कहा, भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि वह हर चीज के बारे में सब कुछ जानते हैं। इनमें एक मोदी जी भी हैं। मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है? वे वैज्ञानिक को विज्ञान के बारे में और इतिहासकार को इतिहास के बारे में भी समझा सकते हैं।
Posted inMadhya Pradesh