शुगर मिलों में पूरे मध्यप्रदेश भारत में अपना परचम लहरा चुकी पानसेमल के मेंद्राणा में स्थित मां दुर्गा शुगर मिल्स में अचानक आग लग गई । आग अज्ञात कारणों से लगी बताई जा रही है । पास ही एथेनॉल प्लांट भी स्थित था । आग के फैलने से भयावह स्थिति पैदा हो सकती थी । किंतु तत्परता से पानसेमल सहित खेतिया, राजपुर , पलसूद निवाली, सेंधवा, अंजड महाराष्ट्र के शहादा , दोंडाईचा आदि स्थानों से फायर फाइटरो द्वारा लगभग 5 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया है।मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया गया किंतु आग इतनी भयंकर थी जिसे बुझा पाना मुश्किल था । करीब 8 से 10 फायर फाइटर के कर्मचारियों ने रिस्क लेकर आग पर काबू पाया । वही आग लगने के कारण कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन भी अभी तक नहीं किया जा सका है।मौके पर पुलिस थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल अपने दल बल के साथ पहुंच चुके थे । साथ ही एसडीओपी रोहित अलावा , एसडीएम रमेश सिसोदिया, निवाली खेतिया पानसेमल थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर करने पहुंचे थे । एसडीएम से बात करने पर बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगना ज्ञात हुआ है । फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है ।
Posted inMadhya Pradesh