दामोदर बचाओ आंदोलन के द्वारा आज गंगा दशहरा के अवसर पर दामोदर नदी के तट सुदाम डीह सूर्य मंदिर घाट सिंदरी टासरा घाट पर दामोदर महोत्सव का आयोजन किया गया। दामोदर महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दामोदर बचाओ आंदोलन के संयोजक अरुण कुमार राय उपस्थित थे ।इस अवसर पर दामोदर नदी का पूजन एवं आरती किया गया। इस कार्यक्रम में दामोदर बचाओ आंदोलन के दर्जनों कार्यकर्ता एवं आम नागरिक ने हिस्सा लिया। तथा दामोदर नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। दामोदर बचाओ आंदोलन के संयोजक अरुण कुमार राय ने कहा कि दामोदर बचाओ आंदोलन के लगातार प्रयास से आज दामोदर नदी 95% प्रदूषण मुक्त हो चुकी है। दामोदर नदी के सहायक नदी एवं ना ले जो दामोदर नदी में आकर मिलती है, उससे दामोदर प्रदूषित हो रहा है। दामोदर नदी के सहायक नदी एवं नाले प्रदूषित जल एवं मल ढोने का एक साधन बन चुका है उसे तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है, इसके लिए दामोदर बचाओ आंदोलन आज दामोदर महोत्सव के अवसर पर संकल्प लेती है की धनबाद जिले के तमाम सहायक नदी नाले के खिलाफ दामोदर बचाओ आंदोलन अभियान चलाकर इसे प्रदूषण मुक्त करेगी। दामोदर महोत्सव के कार्यक्रम में प्रभास अग्रवाल ,कृष्णा अग्रवाल, पप्पू पंडित ,पप्पू विश्वकर्मा, धनंजय कुमार उर्फ लोहा सिंह, वि भी पी सिन्हा ,सोमदत्त बरूटा, गणेश साव, संजय झा, सुशील सिंह ,मिथिलेश कुमार गुप्ता, चमक लाल सिंह ,रिकी ,काली किन कर दे, अनिल गोराई ,गर्जन सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Posted inUncategorized