हज़ारीबाग़- चट्टीबारियातू में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नौ दिवसीय श्री श्री 1008 रूद्र महायज्ञ..

केरेडारी प्रखंड अंतर्गत चट्टीबारियातू (पगार ) पंचायत में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया।पूरे पंचायतवासियों में कलश यात्रा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।अहले सुबह से ही कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं,पुरूष व बच्चे शिव मंदिर प्रांगण में एकत्रित हो गये थे।इसके बाद बैंड बाजे के साथ झूमते नाचते सभी श्रद्धालु कलश के पवित्र जल हेतु जोरदाग,बुकरू होते हुए टंडवा के चुंदरू धाम स्थित नदी पहुंचे। मुख्य यज्ञाचार्य केरल के जगदीश महाराज के दिशा निर्देशों पर चुंदरू धाम में आरंभिक पूजा संपन्न करके सभी श्रद्धालुगण सूर्य मंदिर की परिक्रमा एवं दर्शन करते हुए ,यज्ञ स्थल शिव मंदिर चट्टीबारियातू के लिए पुन: रवाना हुए।मई की चिलचिलाती धूप में भी भक्तजनों का उत्साह थोड़ा भी कम नहीं हुआ।पूरा वातावरण हर हर महादेव,ओम नम: शिवाय,जय श्री राम जैसे नारों से गूंज उठा।इस दौरान विभिन्न समाजसेवियों की ओर से तमाम कलश यात्रियों के लिए पेयजल तथा अन्य प्रकार के आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था की गई थी।विशेष तौर पर अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी टंडवा के समाजसेवियों द्वारा चुंदरू धाम में पेयजल और शरबत की व्यवस्था की गई थी, जो बेहद सराहनीय रही।कलश यात्रा के दौरान पंचायत व क्षेत्र के विभिन्न प्रतिनिधिगण व समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।यात्रा में चट्टीबारियातू के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुंदर गुप्ता, पूर्व पंसस प्रतिनिधि विनोद नायक, पूर्व पंसस मनोज गुप्ता,गुरूचरण प्रसाद गुप्ता,भोला गुप्ता,अभिमन्यु गुप्ता,योगेन्द्र महतो,अनिल गुप्ता,संजय गुप्ता,विजय गुप्ता,पंडुप गुप्ता, नरसिंह सिंह,दुर्गादत्त गुप्ता,अनीश गुप्ता,श्याम गुप्ता,चंदन गुप्ता,सतीश गुप्ता,टुकन महतो,बालगोविंद सोनी,बलराम सोनी,अनुज दूबे,लखन साव, इन्द्रनाथ पासवान,राजेन्द्र राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।विधायक अंबा प्रसाद , प्रमुख सुनीता देवी उपप्रमुख अमेरिका महतो, मुखिया संघ के अध्यक्ष महेश साव, द्रोपति देवी, रौनियार करणपुरा क्षेत्र के अध्यक्ष नाथू लाल गुप्ता, विकास गुप्ता, तालकेश्वर गुप्ता ,छोटू गुप्ता, चट्टी बरियातू मुखिया झरीलाल महतो, पंचायत समिति अनिता देवी ,महेंद्र रजक एवं टंडवा के कई ग्रामीणों ने कलश यात्रा में भाग लिया और सफल बनाने में सहयोग किया l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *