पश्चिम बर्दवान जिला के कांकसा थाना इलाके में सोमवार की रात बिजली काट दी गई थी,इससे आस-पास इलाके के कुछ स्थानीय लोंग आक्रोशित हो गये थे, इसके बाद वे लोंग गुस्से में आकर बिजली विभाग के सब स्टेशन में घुस गये और तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी और वहां उपस्थित बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की।इस घटना के बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गई थी। घटना के कांकसा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मोड़ स्थित बिजली विभाग के सब स्टेशन की है। जानकारी के अनुसार इलाके में बिजली विभाग के द्वारा बिजली सेवा ठीक से नहीं होने की शिकायत करते हुए कुछ स्थानीय लोगों भड़क गये और सोमवार की रात रघुनाथपुर मोड़ के पास बिजली विभाग के सब स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की और तोड़-फोड़ रोकने आए बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की,और आरोप है कि इस घटना एक मजदूर के सिर में गंभीर चोट आई है।वही इस घटना को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात करीब 12बजे आक्रोशित लोगों का एक समूह सब स्टेशन में घुस गया और कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी और वहां मौजूद बिजली संयंत्र में तोड़फोड़ किया गया।वही इस घटना के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह से काम बंद करने का आह्वान किया है। विद्युत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कांकसा थाने में लिखित शिकायत की जाएगी। घटना की सूचना मिलने के बाद कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
Posted inLatest News WEST BENGAL