झांसी
समद अली की रिपोर्ट
कर्रेंट की चपेट मै आए कावड़िया
बीजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप
झांसी के मऊरानीपुर में ओरछा से कावड़ लेकर आ रहे आ रहे कावड़िये मऊरानीपुर के रेलवे ब्रिज से गुजरने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आ गए। जिससे लगभग आधा दर्जन कावड़िये करंट की चपेट में आ गए। वह जेसे ही रेलवे ब्रिज मऊरानीपुर के ऊपर पहुंचे तभी मनोज पुत्र जयसिंह परिहार को विद्युत करंट लगा। इसके बाद देखते ही देखते लगभग आधा दर्जन कावड़ियों को भी करंट लगा। इसके बाद सभी कावड़ियों ने रास्ते को जाम कर दिया। तो वही करंट की वजह से मनोज के मुंह और नाक से खून निकलने लगा। वही मौके पर पहुंचें कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह द्वारा आनन फानन में उसे गोद में उठाकर स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। फिलहाल अब वह खतरे से बाहर हे। तो वही लोगो ने बिजली विभाग की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया। तो वही कोतवाली प्रभारी के कार्य की सराहना की।।