हल्द्वानी
सचिन गुप्ता की रिपोर्ट
जल बिल संबंध मे दर-दर भटक रही महिला
जल संस्थान को दिए गए निस्तारण के निर्देश
हल्द्वानी जल संस्थान का एक कारनामा सामने आया है जहाँ बिना पेयजल कनेक्शन के एक परिवार को हर महीने पानी के बिल भेजे जा रहे हैं। उपभोक्ता को 2 साल से पानी का कनेक्शन तो नहीं मिला, लेकिन दो साल से हर महीने भारी-भरकम बिल जल संस्थान ने जरूर थमा दिया। ऐसे में उपभोक्ता पानी के बिल को माफ करने के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। पीड़ित महिला का कहना है कि पानी के कनेक्शन लगवाने और बिल माफ करने के लिए जल संस्थान से लेकर कमिश्नर के दरबार तक चक्कर लगा चुकी हैं लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तत्काल जल संस्थान को मामले के निस्तारण के निर्देश दिए।