मणिपुर – NEET UG, CUET UG 2023: हिंसा प्रभावित मणिपुर के लिए नीट और सीयूईटी की डेट्स जारी

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG और स्नातक प्रवेश परीक्षा CUET UG को मणिपुर राज्‍य में जारी हिंसा के चलते स्थगित कर दिया गया था. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी.ने इन परीक्षाओं के लिए नई नई डेट्स जारी कर दी हैं. हिंसा प्रभावित राज्‍य के उम्मीदवारों के लिए एक लचीली एग्‍जाम डेट विंडो प्रदान की गई है. NTA ने घोषणा की है कि NEET UG अब मणिपुर में 03 से 05 जून के बीच आयोजित की जाएगी. राज्य प्रशासन के परामर्श से कानून-व्यवस्था की स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है. NEET-UG के अलावा, अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेज़ के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) भी मणिपुर में होगा। CUET UG का आयोजन 05 से 08 जून तक किया जाना है, जबकि CUET PG का आयोजन 05 से 17 जून तक किया जाएगा. जो उम्मीदवार मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण NEET UG और CUET UG के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उनके पास अपनी एग्‍जाम सिटी को बदलने का विकल्प होगा. यह अवसर सभी प्रभावित उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, भले ही उन्होंने परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए हों या नहीं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *