अहमदाबाद – फिनिशर जडेजा.. धोनी ने सर जडेजा को गोद में उठाया, दर्शकों की आंखों से छलके आंसू!!

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आई पी एल 2023 में धमाल कर दिया। बारिश के कारण काफी इंतज़ार के बाद आखिर इस सीजन का नतीजा “रिजर्व डे” 29 मई को निकला। इस रोमांचक फाइनल में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह खिताबी मुकाबला काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। फैंस को इस नतीजे के लिए 2 दिन तक इंतजार करना पड़ा। बता दे कि यह फाइनल मुकाबला रविवार 28 मई को होने वाला था लेकिन बारिश के वजह से यह 29 मई को हुआ। * धोनी-जडेजा की चालाकी आई टीम के बड़े काम। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार शुरुआत की। ओपनिंग में शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने तूफानी बैटिंग की ।इसी दौरान गिल को दो अहम जीवनदान भी मिले थे। गिल के दोनों कैच दीपक चाहर ने छोड़े थे । जीवनदान मिलने के बाद गिल खतरनाक अंदाज में गेंदबाजों पर टूट पड़े थे। गिल ने 19 गेंदों पर 39 रन बना दिए थे ।जबकि गुजरात टीम का स्कोर बगैर विकेट के 6.5 ओवर में 67 रन हो गया था। *कई बार गुजरात ने पलटी बाजी, मगर जीत से रही दूर। गुजरात ने 20 ओवर में 214 रन बनाए। इसके बाद इंद्रदेव जमकर बरसे, लेकिन वह भी क्रिकेट के जुनून के आगे हार गए। बारिश बंद हुई, तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर का मैच किया गया और चेन्नई की पारी कराई गई। चेन्नई को 171 रनों का टारगेट मिला। इसके जवाब में धोनी की टीम ने यह मैच और खिताब जीत लिया। मुकाबले में कई बार ऐसा लगा जब गुजरात यह मैच जीत लेगी, मगर कुछ धोनी की चालाकी और फिर रविंद्र जडेजा का बेस्ट फिनिस काम आया। *मिडिल आर्डर का दमदार प्रदर्शन। चेन्नई ने 78 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे। तब मिडिल आर्डर ने पूरी जिम्मेदारी संभाली। नंबर 3 पर आए इंपैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने 21 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए और मैच जीता कर लौटे। नंबर 4 पर अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 27 रन बनाए। जबकि अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल रहे अंबति रायडू नंबर 5 पर उतरे, उन्होंने 8 गेंदों पर 19 रन जड़ दिए। हालांकि छठे नंबर पर उतरे कप्तान धोनी खाता नहीं खोल सके और पहली बॉल पर ही गोल्डन डक के साथ आउट हुए। *इस तरह चेन्नई ने मैच और खिताब जीता। चेन्नई टीम 215 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ही थी, कि पहले ही ओवर में बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। इसके बाद मुकाबला जब शुरू हुआ, तो मैच 15 ओवर का कर दिया गया। साथ ही डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 171 रनों का टारगेट मिला ।इसके जवाब में चेन्नई टीम ने 5 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।

https://youtu.be/nIez1LB1nq4

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *