शासकीय विभागों से आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं और उनकी समस्याओं के शत-प्रतिशत निराकरण के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण चलाया गया, आज 29 मई 2023 को खरगापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देरी में एस.डी.एम. सौरभ मिश्रा एवं तहसीलदार अनिल गुप्ता ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निराकरण कराया, आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिवरों के आयोजन का सिलसिला जारी है, इसी सिलसिले में बल्देवगढ़ एसडीएम सौरव मिश्रा, एवं तहसीलदार डॉक्टर अनिल गुप्ता और प्रशासनिक अमला ग्राम पंचायत देरी पहुंचा, जहां पर एसडीएम एवं तहसीलदार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण कराया, बता दें कि जिले की ग्राम पंचायत देरी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया इसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, ग्रामीणों
Posted inWEST BENGAL