गौरतलब है आज सुबह तकरीबन 6 बजे रांची से एक युवक बस के द्वारा औरंगाबाद आ रहा था जब गाड़ी औरंगाबाद पहुँची और सारे यात्री बस से उतर गए इसके उपरांत गाड़ी के स्टाप जब अंदर चढ़कर गाड़ी की साफ सफाई करने हेतु गया तो एक सीट पर एक आदमी को बैठा हुआ पाया जब उसे उठाने गया तो हाथ के सहारे देते ही वह आदमी एक तरफ लुढ़क गया जिसको लेकर तत्काल गाड़ी स्टाप ने इसकी सूचना नगर थाना को दिया,सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेते हुये अंतिम परीक्षण हेतु शव को सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया शव की पहचान मोर डिहरी निवासी रितेश कुमार के रूप में किया गया है, घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों में चीत्कार मच गई नगर थाना की पुलिस ने अंतिम परीक्षण के बाद शव को परिजन को सौप दिया है लेकिन गुस्साये परिजनों ने शव को लेकर एन एच 139 को मोर डिहरी गांव के पास शव को सड़क पर रख सड़क को जाम कर दिया और घटना की जाँच तथा मुआबजे की मांग करने लगे , यह जाम 11 बजे रात तक लगी रही परिजन मानने को तैयार ही नही थे लेकिन ओबरा CO एव्म BDO के घण्टो प्रयास तथा अस्वासन के बाद जाम को हटा दिया गया है और यता यात को पुनः चालू कर दिया गया है,आइए सुनते है क्या कहा इस जाम को लेकर ओबरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने
Posted inBihar