आज (पीपीपी)परोपकार परम पुण्य समिति के तत्वाधान में हाउसिंग कॉलोनी दादा दादी पार्क में निशुल्क ब्लड प्रेशर चेक अप कैंप लगाया गया। इस शिविर में 55 महिलाओं एवं पुरुषों ने का जांच कराया। तथा सभी का ब्लडप्रेसर सामान्य पाया गया। प्रेषक आज आज चांदनी कुमारी शर्मा ने किया।परोपकार परोपकार परम पुण्य समिति के सचिव प्रेम प्रकाश पासवान ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज की सेवा करना है। ब्लड प्रेशर आज खतरनाक बीमारी है इस कारण लोगों को हम लोग जागरूक भी कर रहे हैं। इस अवसर अभिषेक प्रसाद, अरुण कनोडिया एन के कर्ण,कालिंदी सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा। Bereau report Pankaj sinha Dhanbad
Posted inJharkhand