खबर पैकेज में
संवाददाता रामेश्वर यादव बल्देवगढ़ मध्य प्रदेश
गरीबों के हक पर डाला जा रहा डाका साहूकारों को बेचा जा रहा राशन कार्यवाही ना होने से दिन दहाड़े राशन दुकान से साहूकार ले जा रहे गेहूं
बल्देवगढ़ राशन वितरण में जगह-जगह धांधली देखने को मिल रही है और सेल्समैन के द्वारा गरीबों के हक पर डाका डाला डाला जा रहा है वही अपने निजी स्वास्थ्य को देखते हुए साहूकारों को गरीबों के लिए आया खाद्यान्न बेचा जा रहा है एक ओर जहां शासन द्वारा कोरोना काल में गरीबों की दयनीय स्थिति को देखते हुए प्रतिमाह फ्री राशन दिया जा रहा है वही राशन दुकान संचालक के द्वारा बिचौलियों के माध्यम से इस राशन को ठिकाने लगाया जा रहा है जिससे हितग्राही राशन पाने विभागों के चक्कर काट रहे हैं किसी प्रकार की इन पर कार्यवाही ना होने से बेखौफ होकर दिनदहाड़े शासन द्वारा दिया जा रहा राशन बिचौलियों एवं साहूकारों को ठिकाने लगा रहे हैं शासन द्वारा राशन दुकानों पर निगरानी समिति का गठन किया गया है लेकिन जब राशन वितरण होता है तब यहां निगरानी समिति के सदस्य नजर ही नहीं आते जिससे सेल्समैन अपनी मनमर्जी से कई कुंवटल माल को साहूकारों को बेच देते हैं ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत लखेरी शासकीय उचित मूल्य की दुकान का है जहां पर काली माता स्व सहायता समूह इमलिया के नाम से यह दुकान संचालित है जिसमें विक्रेता विद्या देवी लोधी की पति के द्वारा मनमानी की जा रही है और राशन दुकान से गांव के ही साहूकारों द्वारा दिनदहाड़े माल को मोटरसाइकिल पर ढो ढो कर अपने गोदामों में रखा जा रहा है लेकिन मिलीभगत के चलते की भी कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है जिससे इस प्रकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं
बाइट विद्या देवी पति संचालक की बाइट I