सिंगरौली – 250 पुलिस जवानों को लेकर शरई थाना क्षेत्र पहुंचे पुलिस कप्तान

सिंगरौली,पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो.यूसुफ कुरैशी चोरी की वारदातों को लेकर हुए गंभीर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का वातावरण निर्मित किये जाने हेतु की गई प्रभावी कार्यवाही। चौकी तिनगुडी थाना सरई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लामीदाह एवं ग्राम गुरमटिया में निवासरत अवांछित तत्वों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देते थे जिला सीधी, सिंगरौली में बढ़ती चोरियों की घटनाओं को देखते हुए जिला सीधी व सिंगरौली के थानों व चौकियों के बल को थाना सरई में एकत्रित कर थाना सरई की चौकी तिनगुडी के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुरमटिया व लामीदह में कड़ाई से सर्चिंग कराई गई । सर्चिंग में सीधी व सिंगरौली जिले के लगभग 250 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।। जिला सिंगरौली एवं सीधी की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा चौकी तिनगुडी अंतर्गत ग्राम लामीदाह एवं गुरमटिया क्षेत्र में दबिश दी गई पुलिस अधीक्षक द्वारा लगभग 250 पुलिस फोर्स के साथ उक्त ग्रामों में दबिश दिलाने से चोरों में निर्मित खौफ का माहौल निर्मित हुआ । पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण बल को ब्रीफ कर तीन टीम बनाकर क्षेत्र में किया रवाना। टीम द्वारा पृथक-पृथक सघन चेंकिग एवं पूछताछ की गई, पुलिस अधीक्षक नें चोरी की वारदातों को लेकर यह निर्णय लिया। एसडीओपी स्तर के अधिकारी टीमों का नेतृत्व किए पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से जिले में अवांछित तत्वों में खौफ का माहौल निर्मित हुआ, चोरी की वारदातों में कमी होगी ,साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है जिससे बड़े खुलासे हो सकते हैं साथ ही अवैध कारोबार में लिप्त अपराधिक तत्वों वाले व्यक्तियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 28 मई 2023 को थाना सरई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लामीदाह एवं गुरमटिया क्षेत्र में आकस्मिक रूप से दबिश दिलाई जाकर जिले की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने का दिया गया सन्देश।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *