केरेडारी प्रखंड के अंतर्गत ग्राम-चट्टी पेटो में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय शिव गौरी प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायिका- सुश्री अंबा प्रसाद,सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक- श्री किशुन कुमार दास,केरेडारी प्रखंड के माननीय प्रमुख महोदया- श्रीमती सुनीता देवी,पचड़ा पंचायत के मुखिया सह हजारीबाग जिला मुखिया संघ के महासचिव- माननीय श्री महेश प्रसाद साव,केरेडारी प्रखंड़ के उत्तरी क्षेत्र जिला परिषद सदस्या- माननीय श्रीमती गीता देवी,पेटो पंचायत के माननीय मुखिया- श्रीमती कौशल्या देवी,आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव- रौशनलाल चौधरी,केरेडारी प्रखंड के उप प्रमुख- अमेरिका महतो,बालेश्वर कुमार,बैजनाथ महतो,भोला महतो,अधिवक्ता- तापेश्वर कुमार,नत्थू प्रसाद गुप्ता,छोटू गुप्ता,अमित कुमार गुप्ता एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं,ग्रामीणों ने इस महायज्ञ शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित हुए । और माननीय मुखिया श्री महेश प्रसाद साव ने कहें,कि मेरा भारत देश एक साधु संतों का देश है पूजा-अर्चना करने से वातावरण में शुद्धि प्राप्ति होती है और पूरा क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहता है साथ हीं माननीय मुखिया ने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना कियें कि हमारा पूरा भारत देश कोरोना मुक्त रहे ।
Posted inJharkhand