झाझा – जमुई एसपी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान- एसपी/ डीएसपी उचित नहीं समझा अपना…

शनिवार शाम कर्पूरी चौक पर जमुई एसपी के नेतृत्व में झाझा डीएसपी एवं झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण पूरे दलबल के साथ कर्पूरी चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, गौर करने वाली बात है कि वाहन जांच अभियान जागरूकता अभियान के तरफ देखना चाहिए जांच होनी भी चाहिए लोगों को जागरूक भी होना चाहिए बिना हेलमेट का बाहर नहीं चलावे बिना शिल्ड बेल का चार पहिया वाहन नहीं चलावे, इससे असुरक्षित एवं दुर्घटना नुकसान होने का पूरी संभावना है, इसके लिए समाज को जागरूक भी होना चाहिए एवं प्रशासन को सहयोग भी करना चाहिए, इसके लिए प्रशासन को इस कार्य के लिए धन्यवाद भी देना चाहिए, अब दूसरी बात जमुई जिला एवं झाझा बाजार में जाम की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसके लिए प्रशासन सजग नहीं है एवं उसके लिए ठोस उपाय भी उनके पास नहीं है वर्तमान परिस्थिति जस का तस है, झाझा में तो गजब हो रहा है झाझा थाना के रास्ते से फराटे दार ओवरलोड ट्रक के चल रही है प्रशासन चैन की नींद सो रही है, आखिर ओवरलोड ट्रक बिना ढके हुए किसके सहमति से चल रही है या एक सवाल है, शनिवार को सघन वाहन जांच अभियान कर्पूरी चौक पर ट्रक के ओवरलोड चल रही थी प्रशासन मुस्तैद होकर गाड़ियों का जांच कर रहे थे, पत्रकार का काम है सच दिखाना सच लिखना, ना कि करवाई करना, कल जब इन समस्याओं सघन वाहन जांच अभियान के दौरान जमुई एसपी से यह सब सवाल के लिए पत्रकार ने पूछा तो उन्होंने कहा ऑफिस में आकर मिलिए एवं झाझा डीएसपी बताएंगे, झाझा डीएसपी भी ध्यान देना उचित नहीं समझे, कितने दो पहिया वाहन कितने चार पहिया वाहन जांच हुए, कितने चालान कटे कितनी गाड़ियां पुलिस हैंड ओवर अपने साथ लेकर गई झाझा थाना प्रशासन अपडेट देना उचित नहीं समझा, न्यूज़ इंडिया 24, शनिवार 1:00 रात्रि में सच खबर दिखाने का कोशिश किया एवं देखा गया कि झाझा थाना से गुजरते हुए फराटे दार ओवरलोड ट्रक में चल रही है, प्रशासन सुस्त शांत चैन की नींद सो रही थी, जमुई प्रशासन अपने हिसाब से कानून का पालन करते हैं एवं करवाते हैं, पत्रकार का काम है सच दिखाना सच लिखना, क्योंकि पत्रकार चौथा स्तंभ है ना कि, असामाजिक तत्व, होते तो जो पुलिस अच्छा कर रही है उसे अच्छा दिखाते हैं, जो गलत करते हैं उसे आईना दिखाते हैं, यही अधिकार पत्रकार के पास है अब आगे देखिए यह सारी समस्याएं जमुई प्रशासन कैसे कैसे निजात दिलाते हैं दिखाते रहेंगे न्यूज़ इंडिया 24 टीम

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *