आप को बता दें कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अचलगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की एक अदद रिवाल्वर 32 बोर व पांच जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दिनांक 27.05.2023 को करन सिंह पुत्र स्व0 राजा सिंह निवासी ग्राम करनीपुर शिवपुरी पो० व थाना अचलगंज उन्नाव द्वारा थाना अचलगंज पर तहरीर दी गई कि प्रार्थी के पास लाईसेंसी रिवाल्वर जिसका लाईसेंस संख्या 4594 रिवाल्वर संख्या (5444) 32 बोर है जिसे प्रार्थी द्वारा अपने घर में अलमारी में रखता है दिनांक 6.05.2023 को मैने अपनी रिवाल्वर को उसी अलमारी में सफाई करने के बाद रखा था जिसके साथ में 5 कारतूस भी रखे हुये थे दिनांक 25.05.2023 को शाम लगभग 6 बजे अलमारी खोलकर देखने पर अलमारी में रखी रिवाल्वर व कारतूस गायब मिले । 25.05.2023 को शाम से अब तक काफी खोजबीन करने बाद भी नहीं मिलने पर मुझे लगा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे रिवाल्वर व कारतूसो की चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अचलगंज पर मु0अ0सं0 105/2023 धारा 380, 454 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 28.05.23 को थानाध्यक्ष प्रशान्त द्विवेदी व उ0नि0 ओम प्रकाश सिंह द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबन्धित अभियुक्त हरि किशोर उर्फ हुब्बालाल काछी पुत्र जागेश्वर निवासी उमरावखेडा मजरा इटौली थाना अचलगंज उन्नाव उम्र 39 वर्ष को उमरावखेड़ा मार्ग से एक अदद चोरी की गयी रिवाल्वर 32 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
Posted inuttarpradesh