उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया। किच्छा कोतवाली अंतर्गत हल्द्वानी मार्ग पर करीब ढाई सौ अतिक्रमणकारियों द्वारा 2 किलोमीटर के दायरे में सड़क किनारे कच्चे-पक्के अवैध अतिक्रमण करते हुए सरकारी भूमि पर निर्माण कराए गए थे। करीब एक माह पूर्व लोक निर्माण विभाग ने नोटिस जारी करते हुए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने के बाद अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। शनिवार को प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीनों के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान मौजूद रहे। कार्यवाही के दौरान कांग्रेसियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जोरदार हंगामा करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध किया। कांग्रेसियों ने सड़क के बीच बैठकर धरना देने का प्रयास किया, जिसके बाद प्रशासन ने विरोध कर रहे करीब 26 कांग्रेसियों एवं व्यापारियों को हिरासत में ले लिया। विरोध कर रहे लोगों ने प्रदेश सरकार पर गरीबों के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया। वर्षों से व्यापार कर रहे लोगों के सामने अपने प्रतिष्ठान टूटने पर तमाम पीड़ित लोग रोते बिलखते नजर आए। इस दौरान नगर पालिका, तहसील प्रशासन, पुलिस फोर्स, राजस्व विभाग की टीम ने कई जेसीबी मशीनों के माध्यम से अवैध रूप से बनाई गई करीब ढाई सौ दुकानों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से पीड़ित दुकानदारों में खासा रोष दिखाई दे रहा है।
Posted inMadhya Pradesh