10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का रहा उत्कृष्ट परिणामसीडी शहर के बालाजी पब्लिक स्कूल का 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई की एवं अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। कक्षा 10वीं से कृष्णा सिंह गौतम 95%, (गणित -100 अंक), मुस्कान जोशी 93.6%, गरिमा यादव 93%, अनुराग उइके 93%, अंतरा डबीर 92.4%, जिया अली 92.2%, एवं आदित्य साहू ने 91.4% के साथ उत्कृष्ट परिणाम लाकर सफलता प्राप्त की। कक्षा 12वीं से यश लुन्दे 91.6%, आनंद रघुवंशी 89.4%, कामना संखेरिया 89%, युक्ति परते 86.4%, एवं शांतनु चौरसिया ने 86.2% के साथ सफलता पाई। बोर्ड परीक्षा में कुल 135 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय की ओर से प्रतिवर्ष बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को श्री बी.आर. नायडू सर की स्मृति में स्कालरशिप प्रदान की जाती है, जिसमें कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को अगले 2 वर्षों के लिए शिक्षण शुल्क में 25% से लेकर 100% तक की स्कालरशिप दी जाती है, वहीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को 3 हज़ार से लेकर 20 हज़ार रूपये तक का नगद पुरुस्कार प्रदान किया जाता है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति बी. अनुराधा नायडू, एसोसिएट डायरेक्टर श्री बी. अभिषेक नायडू एवं श्री बी. आदर्श नायडू एवं समस्त शिक्षक स्टाफ द्वारा सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
Posted inMadhya Pradesh