आज औरंगाबाद जिले के 9 प्रखंडो में पंचायत स्तरिये उप चुनाव सन्ति पूर्ण तरीके से हुआ सम्पन गौरतलब है कि आज औरंगाबाद के नव प्रखंडो में 88 बूथों पर हो होने वाली पंचायत उप चुनाव सन्ति पूर्ण तरीके से सम्पन हो गया, इस उप चुनाव में वोटरों में कोई खास उत्साह देखने को नही मिला बूथों पर पूरी तरह से सनाटा पसरा हुआ देखने को मिला की एका दोका के संख्या में वोटर आकर अपना मताधिकार का प्रियोग कर रहे थे जिसके झलक वोटो की प्रतिशत से साफ देखा जा सकता है , जहाँ औरंगाबाद सदर प्रखंड में तकरीबन 33 % मतदाताओं ने अपना मताधिकार की प्रियोग किया वही बारुण प्रखंड में महज 20 % ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रियोग किया है वही दाऊदनगर प्रखंड में 43% यो वही देव प्रखंड में 59% हसपुरा में 48% तो मदनपुर प्रखंड में 33% नबीनगर में 46 % यो वही ओबरा प्रखंड में 51 प्रतिशत मतदाता अपने मदाधिकार का प्रियोग किया है , हालांकि रफीगंज प्रखंड में मतदाताओं का उत्साह थोड़ा सा देखने को मिला है जहां मतदाताओं ने 65% अपना मताधिकार का प्रियोग किया है जिसकी जानकारी जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है वही बूथों पर ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने क्या कहा है देखें यह रिपोर्ट
Posted inUncategorized