विवेक कुमार यादव के साथ विराट सिंह की रिपोर्ट संग्रामपुर प्रमुख पति पर लगा जमीन दिलाने के नाम पर 1.50,000/ ठगी करने का आरोप संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख इन्दू देवी के पति श्याम सुंदर दास पर जमीन दिलाने के नाम पर 1,50,000 रुपए ठगी करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस संदर्भ में बेलहर थाना क्षेत्र के गोरगांवा निवासी पवन दास ने संग्रामपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना में दिए आवेदन में पवन ने कहा है कि मेरा पुराना घर बिरजपुर है। प्रमुख पति मेरे चचेरे चाचा हैं। मेरे पिताजी बिरजपुर का घर बिक्री कर गोरगांवा में रहने लगे। मैं अपने गांव बिरजपुर में पुनः वरना चाहता था। श्याम चाचा से जमीन दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने बिक्री किए मकान को पुनः दिलाने के लिए कोरोना लाकडाउन के पहले डेढ़ लाख रुपए लिए। जमीन तो नहीं मिला। तब उनसे रुपए की मांग करने लगा। उन्होंने मुझे 29,500 रुपए वापस भी किया। अब जब बकाया रुपए की मांग करने जाता हूं, तो अनाप शनाप बोल कर भगा देते हैं। सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख के कक्ष में उनसे मिलकर बकाए रुपए की मांग की तो , वे रुपए देने के बजाय जान मारने की धमकी व रंगदारी मांगने के मामले में फंसा देने की धमकी देकर भगा दिया। वहीं प्रमुख पति श्याम सुंदर दास ने कहा कि लगाए गए आरोप पूरी तरह से सत्य से परे व निराधार है
Posted inBihar