आपदा मित्र स्वयंसेवी के प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र का हुआ शुभारंभ राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण भारत सरकार के निर्देशन तथा मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर विदिशा श्री उमाशंकर भार्गव तथा विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री दीपक कुमार शुक्ला की उपस्थिति में आज दिनांक 26 मार्च 2023 को 150 आपदा मित्र स्वयं सेवकों के 12 दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड विदिशा कार्यालय में हुआ। सर्वप्रथम मुख्य तथा विशेष अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजन के बाद मुख्य तथा विशेष अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री महेश कुमार हिनोतिया द्वारा आपदा मित्र प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र पर प्रकाश डाला गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण में बाढ़ भूकंप आगजनी रासायनिक दुर्घटना से बचाव के तरीके एवं मेडिकल फर्स्ट रिस्पांस के बारे में सिखलाई दी जाएगी जिससे आपदा मित्रों के द्वारा इन आपदाओं से होने वाली जनहानि तथा धनहानी को रोका जा सके। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को इमरजेंसी रिस्पांस किट तथा प्रमाण पत्र व परिचय पत्र प्रदान किया जावेगा। मुख्य अतिथि श्री उमा शंकर भार्गव कलेक्टर जिला विदिशा द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपदा मित्र जिले में आने वाली आपदाओं में प्रशासन का सहयोग करेंगे तथा प्रशिक्षण की बारीकियों को सीख कर अपनी तहसील ग्राम के अंतर्गत अन्य लोगों को प्रशिक्षित करेंगे। विशेष अतिथि श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक द्वारा आपदा मित्र प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया ।यातायात, साइबर क्राइम से संबंधित जानकारियों को प्रशिक्षण में सम्मिलित करने हेतु भी निर्देशित किया गया साथ ही आपदा उपकरणों का निरीक्षण भी किया गया।
Posted inMadhya Pradesh