जानकीडी लखीसराय जिले के जानकीडीह के धनवह मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों को ससमय मध्याहन भोजन तो मिल जाता है लेकिन उनकी शिक्षा में कुछ कमी नजर आती है। यहां के शिक्षकों में टैलेंट कूट कूट कर भरा हुआ है लेकिन इसके बावजूद विद्यार्थियों को परिपूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाती है इसका कारण समझ आना बहुत मुश्किल है। ली गई जानकारी में यह साफ पता चलता है कि किसी भी विषय के शिक्षक अपने विषयों में काफी निपुण हैं लेकिन इसके बावजूद बच्चे उस विषयों में निपुण नहीं है आखिर इसकी वजह क्या है। क्या शिक्षक शिक्षा देना पसंद नहीं करते हैं या फिर विद्यार्थी उन शिक्षा को लेने में असमर्थ है।
Posted inBihar