प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब FIPIC की मीटिंग के दौरान कहा कि जिन्हें हम अपना विश्वासनीय मानते थे, पता चला कि जरूरत के समय वो हमारे साथ खड़े नहीं थे तो उन्हें एक बड़े अंतरराष्ट्रीय फोरम पर चीन का नाम लिए बिना उसकी नीतियों का पर्दाफाश कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के 3 देशों के दौरे में चीन को घेरने की रणनीति राष्ट्रीय अध्यक्षों के टॉप एजेंडे में रही। हर एजेंडे में प्रधानमंत्री ने अपने समक्षों को बढ़ते चीनी प्रभुत्व और विश्व में राजनीति पर इसके असर की ओर ध्यान दिलाया। जी 7 देशों ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ सहयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया, लेकिन साथ ही इस ऐतिहासिक संयुक्त विज्ञप्ति में दूसरे देशों के साथ चीन ‘दुर्भावनापूर्ण व्यवहार’ और दबाव की राजनीति का मुकाबला करने पर भी जोर दिया।
Posted inUncategorized