टॉप अमीरों की संपत्ति में सुनामी… बेजोस ने एक दिन में गंवाए डेढ़ लाख करोड़ रुपये, सिर्फ अडानी-अंबानी को फायदा.. दुनिया के टॉप अरबपतियों की संपत्ति में सुनामी सी देखने को मिल रही है. नंबर एक रईस बर्नार्ड अर्नाल्ट से लेकर जेफ बेजोस बिल गेट्स से लेकर वॉरेन बफे तक, सभी अमीरों की संपत्ति बीते 24 घंटों में घटी है. सबसे ज्यादा नुकसान अमेजन के बॉस Jeff Bezos को हुआ है, वहीं दौलत गंवाने के मामले में दूसरे नंबर पर Bernard Arnault रहे हैं. खास बात ये है कि एक ओर जहां तमाम अमीरों की नेटवर्थ तेजी से घटी है, तो वहीं भारतीय उद्योगपतियों गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में इजाफा देखने को मिला है. आइए अरबपतियों की लिस्ट में हुए ताजा उलटफेर पर नजर डालते हैं. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, बीते 24 घंटों में टॉप-20 में शामिल 18 अमीरों की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा नुकसान जेफ बेजोस को हुआ है, उनकी नेटवर्थ में 19.8 अरब डॉलर या लगभग 1,63,909 करोड़ रुपये की कमी आई है. इस गिरावट के साथ उनकी नेटवर्थ घटकर 139 अरब डॉलर रह गई है. हालांकि, बेजोस अभी भी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं. संपत्ति गंवाने के मामले में अगला नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अर्नाल्ट का आता है. उन्हें बीते 24 घंटे में 11.2 अरब डॉलर या करीब 92,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. इसके साथ ही फ्रांसीसी अरबपति की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर के नीचे पहुंच गई है. खबर लिखे जाने तक अर्नाल्ट 192 अरब डॉलर के साथ पहले पायदान पर थे.
Posted inUncategorized