रिपोर्ट:- सचिन गुप्ता
लोकेशन_लालकुआं
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं ग्राम प्रधान शंकर जोशी के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन से अधिक सेंचुरी पेपर मिल से बाहर निकाले गए श्रमिकों ने उप जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन की प्रति तहसीलदार को सौंपी। ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में उन्होंने मीडिया के माध्यम से सेंचुरी मिल प्रबंधन को चेतावनी दी थी कि यदि मिल प्रबंधन बाहर किए गए श्रमिकों को भर्ती नहीं करता है तो वह श्रमिकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। इस संबंध में उन्होंने 1 सप्ताह का अल्टीमेटम भी दिया था समय पूरा होने के बाद उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजते हुए कहा है कि वह आगामी 27 जुलाई को शहीद स्मारक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो क्रमिक अनशन से लेकर आमरण अनशन और आत्मदाह जैसे कदम उठाने को भी मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। वही सेंचुरी पेपर मिल से बाहर किए गए ठेका श्रमिक भास्कर सुयाल ने भी कहा है कि मिल प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है कई जनप्रतिनिधियों के पास से गुहार लगाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं ग्राम प्रधान शंकर जोशी से संपर्क किया और उन्हें आश्वासन मिला है कि अब शंकर जोशी उनके साथ हैं वह और अन्य बाहर किए गए श्रमिक भी क्रमिक अनशन पर बैठने को मजबूर हैं। यदि फिर भी मांगे नहीं मानी गई तो वह आमरण अनशन जैसे कदम भी उठाने को श्रमिक मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
बाइट:- शंकर जोशी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता।
बाइट:- भास्कर सुयाल, पीड़ित श्रमिक।