दोहा में आयोजित डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 88.68 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम किया. वहीं विश्व चैपियन एंडरसन पीटर्स को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. ओलंपिक नीरज चोपड़ा ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में गोल्डन शब्दों से दर्ज करवा लिया है. बता दें कि दोहा डायमंड लीग में गोल्डन ब्वॉय अब दुनिया के नंबर 1 ओलंपियन बन चुके हैं. इस दर्जे को हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा पहले एथलीट हैं. महान एथलिट विश्व चैपियन एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़कर नीरज ने स्थान प्राप्त किया है. ओलंपिक नीरज चोपड़ा को भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट कर बधाई दी. जिसमें लिखा नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड नंबर कि बनने और उच्च रैंक प्राप्त करने के लिए बधाई. भारत को इसी तरह गर्व करवाते रहें.
Posted inJharkhand