मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा घोषणा की गई है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश की सभी माता बहनों को ₹1500 रूपए प्रति महिला के हिसाब से सम्मान निधि और ₹500 मेंगैस सिलेंडर दिया जायेगा साथ ही 100 यूनिट बिजली फ्री 200 यूनिट का बिल हाफ, किसानों का कर्ज माफ । इस संदर्भ में आज ग्राम पंचायत उनारसी ताल, बरखेडा ताल,में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अनेकों महिलाओं के नारी सम्मान योजना के तहत फॉर्म भरवाए । पूर्व विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष बोहत, स्थानीय सरपंच नसीम खान, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अल्प संख्यक विभाग हाजी नदीम जावेद खान,मंडलम अध्यक्ष खचोरी लाल अहिरवार,सैक्टर अध्यक्ष समंदर सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य मोहर सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुरवाई गिरजेश साहू,सुभाष बोहत एडवोकेट,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग , सुभाषिनी बोहत आंबेडकर, जिला,l कांग्रेस महामंत्री,फैज मोहम्मद,मानव अधिकार संरक्षण परिषद के जिला अध्यक्ष मनमोहन दुबे, संतोष अहिरवार, वीरू नायक,आदि ने अनेकों महिलाओं के फॉर्म भरवा कर नारी शक्ति सम्मान योजना के तहत उन्हें जोड़ा । इस अवसर पर बोहत ने कहा कि 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसने अनेकों योजनाओं में भ्रष्टाचार किया है महंगाई चरम सीमा पर पहुंचा दी है कमलनाथ की सरकार बनेगी तो माता बहनों का सम्मान रखा जाएगा और उन्हें सम्मान निधि से पारितोषिक किया जाएगा । बोहत ने कहा कि मानव अधिकार संरक्षण परिषद की इकाइयां कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में हैं जिसके कार्यकर्त्ता फार्म भरवाने में सहयोग कर रहे हैं ।
Posted inMadhya Pradesh