मुंगावली रेस्ट हाउस मे आज माननीय राज्यमंत्री श्री बृजेंद्र सिंह यादव जी द्वारा विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन के संबंध में बैठक रखी गयी जिसमे समस्त अनुविभाग स्तर के विभाग प्रमुख अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए उपस्थित अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य निर्वहन करने हेतु निर्देश दिये। – भोपाल से आई टीम ने किया शिविर की जगह का निरीक्षण! नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 27-28 मई, मुंगावली राज्य मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह यादव जी के विशेष प्रयास व सौजन्य से पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर भोपाल द्वारा आयोजित विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 27/28 मई 2023(दिन शनिवार और रविवार) को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुंगावली नगर में किया जा रहा है, जिसमें पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर भोपाल के प्रसिद्ध विशेषज्ञ 150 डॉक्टरों द्वारा मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया जायेगा। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डिजिटल एक्सरे . ईको ईसीजी. एवं खून की सभी प्रकार की जांच नि:शुल्क रहेंगी। शिविर में परीक्षण के बाद जटिल एवं गंभीर ऑपरेशन के मरीजों को शिविर स्थल पुरानी गल्ला मंडी मल्हारगढ़ रोड़ मुंगावली से बस द्वारा पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर भोपाल लाया एवं इलाज पूर्णता हो जाने के बाद वापस भेजा जाएगा। इसमें नि:शुल्क आवास भोजन जांच ऑपरेशन एवं दवाइयां शामिल रहेगी। मरीज अपने साथ आधारकार्ड. समग्र आईडी.आयुष्मान कार्ड एवं अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट भी साथ में लाना ना भूले। ( मेडिसिन सामान्य रोग ) जैसे ब्लड प्रेशर,थायराइड ,शक्कर की बीमारी, हाथ पैर पर सूजन, खून की कमी, शरीर में कमजोरी , गैस बनना, भूख नहीं लगना, उल्टी दस्त चक्कर आदि सामान्य रोग से संबंधित सभी प्रकार इलाज (हड्डी रोग ) जैसे कुल्ला प्रत्यारोपण , घुटना प्रत्यारोपण, रीड की हड्डी , पुराना फैक्चर , हड्डी का नही जुड़ना, पुरानी राठ प्लेट, एड़ी की हड्डी बढ़ना, घुटने के तातु सभी तरह की हड्डी रोग का इलाज (स्त्री रोग) महामारी से संबंधित, बच्चेदानी की गठन,बच्चेदानी का ऑपरेशन, महीने के समय भारी मात्रा में खून का रिसाव होना, सफेद पानी की शिकायत, एवं महिला रोग से संबंधित सभी तरह का इलाज और ऑपरेशन (छाती एवं श्वास रोग ) पुरानी टीवी सूखी खांसी, खांसी या बलगम में खून आना दमे की शिकायत छाती में इंफेक्शन, एवं छाती एवं श्वास रोग से पीड़ित सभी इलाज ( शिशु रोग ) जन्मजात से बच्चे का शरीर कमजोर, पेट का बड़ा होना या पैर का पतला टेढ़े मेढ़े होना , खून की कमी, वजन नहीं बढ़ना भूख नहीं लगना बच्चो में मां के गर्भ से तालू में छेद वा होटों का कटा होना आदि सभी प्रकार का इलाज एवं ऑपरेशन ( नेत्र रोग ) मोतियाबिंद , कचियाबिंद, नाखूना , आंखों में जाला, नासूर, आंसू की नली का एवं आंखों से संबंधित सभी प्रकार का ऑपरेशन ( नाक कान गला रोग ) कान में मवाद या खून का आना, सुनने की क्षमता में कमी होना, कान के पर्दे फटे,गले में खरास,सूजे हुए टॉन्सिल,निगलते समय समस्या, गले की थायराइड,निगलते समय सफेद या पीले रंग का लेप,सांसों की दुर्गंध नाक का बहना, नाक की हड्डी बढ़ना, नाक की हड्डी टेढ़ी मेढ़ी होना, सभी प्रकार के नाक कान गला का इलाज एवं ऑपरेशन। ( सर्जरी रोग ) हर्निया,पथरी,अपेंडिक्स, बवासीर, फिशर, बमंदर, पाइल्स, पुरानी गठे, बाथरूम की नली का पोस्टेड, पेट दर्द , आंतों की समस्या, पित्ते की पथरी , शुगर के घाव का नही सुखना, पुराना कब्ज की समस्या, सभी तरह के सर्जरी रोग का इलाज एवं ऑपरेशन ,,,
Posted inMadhya Pradesh