आसनसोल – बेहतर स्वास्थ्य सेवा को लेकर आसनसोल जिला अस्पताल को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण..

आसनसोल जिला अस्पताल के 12 विभागों की गुणवत्ता के आधार केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के द्वारा सर्वोत्तम जगह मिला। जिसको लेकर आसनसोल जिला अस्पताल में सोमवार को जश्न मनाया गया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीम पहुंची। अस्पताल के 12 विभागों की सर्विस और इंफ्रास्ट्रक्चर क्वालिटी सबसे अच्छी है।इसको लेकर अस्पताल के गुणवत्ता मूल्यांकन में 92 प्रतिशत अंक मिले। इसके आधार पर आसनसोल जिला अस्पताल को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग या स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से “गुणवत्ता प्रमाणपत्र” प्राप्त हुआ। इसे “राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कहा जाता है। आसनसोल जिला अस्पताल को केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से जारी यह प्रमाण पत्र सोमवार को प्राप्त हुआ। स्वाभाविक रूप से इस तरह के मुकाम तक पहुंचने और अस्पताल के ताज पर सफलता के पंख लगने को लेकर आसनसोल जिला अस्पताल के सुपर डॉ. निखिल चंद्र दास सहित पूरे अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी उत्साहित हैं।इस सफलता का जश्न उन्होंने आज सुबह जिला अस्पताल के डीएनबी कांफ्रेंस हॉल में केक काटकर मनाया।इस दौरान अस्पताल के सुपर डॉ. निखिल चंद्र दास के अलावा, सहायक सुपर भास्कर हाजरा, श्रीजीत मित्रा और मिलन कुमार डे, अस्पताल के गुणवत्ता मैनेजर सुरभी बंदोपाध्याय, डीएनएस प्रियंका कुमारी, सिस्टर इंचार्ज मल्लिका मजूमदार, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. संजीत चट्टोपाध्याय, डॉ. शुबोजीत रॉय, डॉ. तनमॉय कविराज आदि उपस्थित थे।ज्ञात हो कि यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर केंद्र सरकार द्वारा जिला अस्पताल को प्रति वर्ष प्रति बेड(कार्यात्मक बेड या बेडो की संख्या जिसमें रोगी भर्ती हैं) की एक निश्चित राशि दी जाएगी। उस पैसे से अस्पताल की सेवाओं के गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाता है। जारी प्रमाण पत्र में कहा गया है कि आसनसोल जिला अस्पताल के 12 विभागों में अच्छा कार्य करने के लिए गुणवत्ता के आधार पर 92 फीसदी अंक मिला है.इन विभागों में मेटारनिटी वार्ड,पीडियाट्रिक वार्ड,उटी,आउटडोर (ओपीडी), इंडोर (आईपीडी), ब्लड बैंक, फार्मेसी और सामान्य प्रशासन प्रणाली शामिल हैं। इसके अलावा लेबर रूम और मेटारनिटी उटी या ऑपरेशन थियेटर को गुणवत्ता के मामले में मूल्यांकन क्रमश: 93 और 92 फीसदी अंक मिले। इस अवसर पर आसनसोल जिला अस्पताल के सुपर डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने कहा कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के द्वारा अस्पताल की चिकित्सा का किस तरह की व्यवस्था है बेहतर चिकित्सा आम जनता को मिल रही है या नहीं मिल रही है,अस्पताल में मरीजों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। इस पर उन्होंने आकर सर्वे किया था। इसमें हम लोगों ने पूरे भारतवर्ष में 92 प्रतिशत अंक मिले।जो एक बड़ी उपलब्धि है।आसनसोल जिला अस्पताल हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ उपचार प्रदान करने का प्रयास करते हैं ताकि किसी रोगी या जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। हम पहले से ही पूरे पश्चिम बंगाल से सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा प्रणाली के लिए दूसरे स्थान पर हैं,यह पश्चिम बंगाल सरकार से मिला। अब हमें इस टीम के द्वारा केंद्र से भी अच्छे अंक मिले हैं। हमें गर्व है कि आसनसोल जिला अस्पताल के सभी स्टाफ डॉक्टर और नर्स अपनी मेहनत के बल पर हम यह स्थान प्राप्त कर पाए हैं। आसनसोल जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए यह अच्छी खबर है।यहां आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों ने इस सफलता का स्वागत किया एवं अस्पताल की अच्छी व्यवस्था की बात भी कही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *