लखीसराय जिले के मननपुर बाजार से रामपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर ठोकर बना देने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसका जीता जागता प्रमाण इटौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश पासवान की है जो विगत दिनों पहले मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसका इलाज लखीसराय के स्थानीय डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है। बताते चले कि इनके साथ रहने वाले राहुल कुमार ने बताया कि रामपुर रोड से किसी समारोह से लौटने के क्रम में सड़क पर ब्रेकर के रूप में ईट रखा गया था जिसकी जानकारी किसी को नही है और एकाएक बाइक से नजदीक आते ही बैलेंस बिगड़ने से ये घटना हो गई। इसी बात को अन्य लोगो ने भी बताया और कहा कि रोड पर इसके कारण मैं भी दुर्घटना का शिकार हो गया होता लेकिन यह टल गई। सूत्रो से मिली जानकारी में अब तक चार घटना घट चुकी है। अब सवाल होता है कि ब्रेकर किसने और क्यों बनाया। अगर दुर्घटना हो रही हैं तो इसका जिम्मेदार कौन।
Posted inBihar