खटीमा – सिटी कॉन्वेंट स्कूल में ऐतिहासिक ओपन शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन एसडीएम खटीमा….

आज सिटी कॉन्वेंट स्कूल में ऐतिहासिक ओपन शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन एसडीएम खटीमा श्री रविन्द्र बिष्ट जी की उपस्थिति में किया गया सिटी कॉन्वेंट स्कूल में एक ओपन ऐतिहासिक शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 93 प्रतिशत अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक और अभिभावकों के बीच मीटिंग का शुभारंभ एसडीएम खटीमा श्री रवीन्द्र बिष्ट जी,वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तखंड हाईकोर्ट श्री अनिल जोशी जी, एन एस धारीवाल (अध्यक्ष ऊधम सिंह नगर इंडिपेडटेंट स्कूल एसोसिएशन), खंड शिक्षा अधिकारी श्री तरुण कुमार पंत जी, पुनीत गोयल जी (सितारगंज) अजय कुमार वाजपेई( नानकमत्ता) तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा मां सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस गोष्ठी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्य कर रहे विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों के मध्य अपनी पूरी बात रखी। विगत 2 माह से चल रहे विद्यालय के प्रति किताबों को लेकर हो रहे हंगामे को देखते हुए एसडीएम खटीमा की उपस्थिति में अभिभावक शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रबंधन समिति से एजुकेशनल डायरेक्टर श्री तिलक उपाध्याय जी ने अभिभावकों को समझाते हुए विद्यालय में चल रही एनसीईआरटी करिकुलम से संबंधित किताबों के बारे में बताया और उसके महत्व को समझाया और कहा कि विद्यालय में चल रही किताबें एनसीईआरटी बेस्ड है । जिससे बच्चे थ्योरिटिकल एवं प्रैक्टिकली भी पढ़ाई कर सकते है। जो नई शिक्षा नीति में भी लागू किया गया है । स्कूल ने बच्चों के विकास के लिए और उन्हें आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस एवं बहुप्रणाली शिक्षा देने हेतु एनसीईआरटी करिकुलम को फॉलो करते हुए लीड स्कूल इंटीग्रेटेड डिजिटल सिस्टम उपलब्ध कराया गया है। इसके बच्चों के विकास हेतु तीन मुख्य फायदे हैं- १. हर बच्चे की पर्सनलाइज्ड ग्रोथ को मॉनिटर करने के लिए एक असेसमेंट – रिमीडियल सिस्टम है. इसके अंतर्गत एनसीईआरटी करिकुलम के असेसमेंट, उनके रिमीडियल्स, इसके लिए अभ्यास प्रश्न और इनके परिणामों की सूचना के लिए पूरा सिस्टम लागू किया गया है। बच्चों के अभ्यास के लिए स्टूडेंट ऐप, रिमीडियल्स के लिए टीचर ऐप और अभिभावकों के लिए पैरेंट ऐप उपलब्ध कराई गयी है। २. अंग्रेजी में कुशलता बढ़ाने के लिए एक अनूठा कोर्स ELGA और कोडिंग पढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त कोर्स CCS लगाया गया है जो कि एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के साथ साथ बच्चों को उनके भविष्य के लिए ज़रूरी स्किल्स देता है। ३. ओलिंपियाड और अन्य कम्पीटीशन्स की तरह लीड बच्चों को एक्सपोजर के लिए मास्टर क्लास आयोजित करता है जिनमे बच्चे एक्सपर्ट्स जैसे कि चेतन भगत, सानिया मिर्ज़ा, सुनील गावस्कर इत्यादि से ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा सीखते हैं। और लीड चैंपियनशिप के अंतर्गत राष्ट्र भर के बच्चों के साथ प्रतिस्पधाओं के द्वारा अपने कौशल को बढ़ाते हैं। हमारे स्कूल के बच्चों को दिल्ली और मुंबई के अग्रमी स्कूलों जैसी शिक्षा देने का हमारा संकल्प है। और इसके रहते हमने लीड इंटीग्रेटेड सिस्टम हमारे बच्चों के लिए अपने स्कूल में लगाया है। विद्यालय के अभिभावकों खीमानंद जोशी,कविता कन्याल, हरीश कोठरी,पूजा जोशी,विनोद चंद , भारती देवी,तेज सिंह जिमिवाल, सुमन जुकरिया तथा दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा चलाई जा रही शिक्षा नीति की प्रशंसा की और बच्चे में हो रहे सुधार के बारे में बतायाऔर डिजिटल शिक्षा के महत्व को समझाया माननीय एसडीएम रवींद्र बिष्ट जी पूरी विषय वस्तु को समझा और दोनों पक्षों को सुनते हुए कहा कि अभिभावक को अपनी समस्या को विद्यालय प्रबंधन के साथ तथा शिक्षकों के साथ इसी प्रकार की गोष्ठियों में बात करके समाधान निकाला जा सकता है। इस गोष्ठी के माध्यम से विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे एनसीईआरटी करिकुलम से अनभिज्ञ अभिभावकों को भी नई शिक्षा नीति की पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई और उन्होंने करतल ध्वनि के माध्यम से विद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया। गोष्ठी में आए हुआ वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अनिल जोशी जी ने एनसीईआरटी पाठ्यक्रम और उसके सहायक डिजिटल माध्यम के विषय में समझाया अवसर पर ,विद्यालय समस्त अभिभावक उपस्थित रहे जिसमे तेज सिंह जिमिवाल,खीमानंद जोशी,सचिन अग्रवाल ,कैलाश सिंह, पूरन जोशी,भूपेश पाटनी,उर्मिला देवी,रीतू रानी ,नीतू खोलिया,पिंकी,नीलम पांडेय,तारा दत्त,भवना बिष्ट, तथा सैकडो अभिभावक उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *