सनावद – ग्रामीणों ने लगाया निर्माण कम्पनी पर लापरवाही का आरोप समय से नही कर पा रहे बोनी

भीकनगांव विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्राे में खेतो में सिंचाई के लिए ग्राम में बिंजलवाड़ा उद्धवन सिंचाई योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। लेकिन यह महत्वाकांक्षी योजना किसानों को जीते जी मारने को मजबूर कर रही है किसानों ने बताया कि जीवीपीआर कंपनी कांट्रेक्टर के तहत कार्य देख रही विजय साईं इंटरप्राइजेज कंपनी पर लापरवाही व किसानों की एक नही सुन रही जिजसे किसान अब बहुत परेशान है । करणसिंह रावत ने बताया कि मेरा खेत 5 एकड़ का है जिसको दो महीने पहले मेने कल्टीवेटे व रोटावेटर कर मूंग बोने के लिए तैयार किया था और मूंग बो ही रहा था और कंपनी वालो ने बोने से मना कर दिया कि हमे पाइप लाइन करना है उसके बाद बो लेना । जिसमे बीच खेत में से चार पाइप लाइन खोद कर छोड़ दी । जो अभी तक पाइप नही डाले गए । मूंग की फसल लेता हूं मगर खेत मे जगह जगह कंपनी के पाइप पड़े है और बीच खेत से चार पाइप लाइन खुदी पड़ी है मेरा इस साल बहुत नुकसान हुआ मेरी मूंग की फसल 90 हजार की हर साल होती है और अभी कपास की फसल भी लगाना था मगर कहि बार निर्माण कंपनी को कॉल कर बोलने पर कोई संतोष पट उतर नही मिलता । मेरा शासन प्रशासन से निवेदन है कि या तो पाइप लाइन दो रोज में गाड़ दे या बुजवा दे नही तो तीसरे दिन में खुद पाइप लाइन बुजवा कर खेत तैयार करूँगा पूरे खेत मे बड़े बड़े ट्राले , टेक्टर , जेसीबी मशीन , आदि ने पूरा खेत दबा दिया है । किसान कड़वाजी मिस्त्री , गुलाबचंद महाजन , पडरीलाल महाजन , श्यामलाल कुशवाह , भुवानीराम यादव ,कैलास एरन , आदि ने सिखायत की है कि यदि दो रोज में कार्य नही किया तो हम खरगोन कलेक्टर को जा कर सिखायत करेंगे । किसानों के पास पानी की पर्याप्त व्यवस्था होने के बाद भी गर्मी के काकड़े व मिर्ची के रोपे नहीं डाले गए। ग्रामीणों ने इस समस्या का निराकरण किए जाने की मांग की है। वहीं इस संबंध में कंपनी के सीनियर इंजीनियर प्रवीण ने बताया की 15 दिनों में कार्य पूरा कर दिया जाएगा किसानों का दुःख दर्द में समझता हूं पर मेरे हाथ मे भी कुछ नही है सब मशीनों ओर मजदूरों पर निर्भर है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *