लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के तमाम पंचायतों में सोलर लाइट लगने की खबर आ रही है जिसकी जानकारी संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायत के तमाम वार्ड में मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना के तहत सोलर लाइट लगेगी। जिनमे हमारे पंचायत से चार वार्डो को चिन्हित कर लिया गया है और हरेक में दस दस सोलर लाइट लगेगी लेकिन इस सोलर लाइट को लगाने में निजी एजेंसी खुद काम कर रही है इसमें मुखिया की कोई भूमिका नहीं है। मुखिया को इससे दूर रखा गया है लेकिन इसके खराब होने या फिर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी आने पर इसका जिम्मेदार मुखिया ही होंगे यह निर्णय खुद सरकार ने करवा रखा है। मुखिया को जिला प्रशासन की और से दवाब दिया जा रहा है कि आप सिर्फ ग्राम पंचायत से पेमेंट ट्रांसफर करे। मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि यह मुखिया के अधिकारों का हनन है और इसमें पंचायत के जितने भी लोग हैं इसका दोषी वे लोग मुखिया को ही मानेंगे क्योंकि वे ना तो ऊपर अधिकारी को जानते हैं ना ही एजेंसी को जानते हैं और ना ही सरकार को क्योंकि उन्हें तो बस यही लगेगा कि इस सोलर लाइट को लगवाने का काम मुखिया का है और अब यह हर प्रकार से कोताही बरत रहे हैं और हमें जानकारी ना नही दे रहे हैं।
Posted inBihar