प्रेम प्रसंग में घर से भाग कर मां धनौजा मंदिर में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी वीडियो हुआ वायरल सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां प्रेमी जोड़े ने कई सालो तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब मंदिर में शादी कर ली है सूत्रों के मुताबिक दिनांक 21 मार्च 2023 को दोपहर प्रथम पक्ष राधा जायसवाल पिता श्री लाल जायसवाल उम्र 18 वर्ष निवासी भरसेड़ा व द्वितीय पक्ष संजय कुमार पिता इंदल प्रसाद जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम झारा ,ने मां धनौजा देवी के समक्ष हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी रचाई है । उक्त मामले में मीडिया के माध्यम से दूल्हे का कहना है कि कि हम एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे लेकिन लड़की के घरवालों की इच्छा नहीं थी इसलिए हम दोनों लोगों ने घर से बाहर आकर के मंदिर में और कोर्ट में मजबूरन शादी करना पड़ा तथा में श्रीमान थाना प्रभारी एवं श्रीमान कलेक्टर साहब जिला सिंगरौली जी से निवेदन करता हूं कि लड़की के घरवाले हमें धमकी दिए हैं जिससे हमें डर है व हमारे जान को खतरा है इसलिए हमें सुरक्षा व्यवस्था दिया जाए। दुल्हन का कहना है कि मेरा संजय जयसवाल पिता इंदल प्रसाद जयसवाल के साथ प्रेम संबंध चल रहा था और मेरे माता पिता मेरी शादी जबरन किसी और से करा रहे थे तब मैं दिनांक 17 मार्च 2023 को संजय से शादी करके अपना पति बना ली हु तब से मेरे माता-पिता मेरे पति के घर आकर घेराबंदी कर रहे हैं वही मेरी मां प्रेम कली 8-10 औरतों को लेकर मुझे मेरे पति के घर से घसीटते हुए बाहर ले जाने लगी तब मैं डायल 100 को फोन की तब पुलिस व गांव के सरपंच और लोगों ने मिलकर छुड़ाया तथा मेरे माता-पिता स्वयं और गुंडा लगाकर हमें जान से मारने की धमकी देते हैं हम दोनों के साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है अतः मेरा कहना है कि हम दोनों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की कृपा की जाए इस कथन के साथ-साथ मैंने एक आवेदन बनाकर सरई थाने में प्रस्तुत कर दिया है।
Posted inMadhya Pradesh