दिन रविवार को केरेडारी प्रखंड अंतर्गत कंडाबेर स्थित मां अष्टभुजी मंदिर परिसर माता स्थान से सिरमा मुख्य पथ तक होने वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक सुश्री अंबा प्रसाद के कर कमलों के द्वारा किया गया। केरेडारी प्रखंड के कंडाबेर पहुंचने पर चिलचिलाती धूप के बीच स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद का ग्रामीणों ने पूरे गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर एवं ढोल बाजे के साथ पारंपरिक रूप से स्वागत किया।विधायक ने सड़क निर्माण हेतु सिलापट का अनावरण करके एवं विधिवत पूजा पाठ करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कंडावेर माता स्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हूं। क्षेत्र के कई पर्यटन स्थल का समुचित विकास किया जा रहा है, आने वाले दिनों में बड़कागांव विधानसभा को पर्यटन के क्षेत्र में भी सबसे अग्रणी बनाया जाएगा। लगातार किए जा रहे प्रयासों की बदौलत मां अष्टभुजी माता स्थान, कंडाबेर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। माता जी के स्थान पर हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, सिरमा मुख्य पथ से माता स्थान तक सड़क बनने से श्रद्धालुओं तथा आसपास के निवासियों को काफी सुविधा होगी। विधायक ने ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल के अधिकारियों तथा निर्माण कार्य करने वाले संवेदक को गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखना व तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों विधायक अंबा प्रसाद के प्रयासों के बदौलत ही मां अष्टभुजी माता स्थान के सुंदरीकरण एवं जीर्णोद्धार का कार्य 50 लाख की लागत से किया गया है। मौके पर मुख्य रूप से मुखिया दिनेश साव, पंचायत अध्यक्ष सुरेश राम, बालेश्वर साव, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, उप मुखिया महावीर महतो, राजेश साव, वार्ड सदस्य निशा देवी, पिंकी धोबी, टहल राणा, पारसनाथ राणा , प्रवील कुमार, रामू सिंह ठेकेदार, सोनू खान, अविनाश कुमार, समेत कई महिला-पुरुष मौजूद थे।
Posted inJharkhand