लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के मननपुर बाजार में लोगो को दो रुपए का सिक्का लेन देन ना होने से समस्या खड़ी हो गई है। अब लोगो को दो रुपए का सामान लेने के लिए अपनी जेब से एक्स्ट्रा तीन रुपए खर्च करने पड़ते हैं इसकी मुख्य वजह एक रुपए और दो रुपए का सिक्का दुकानकर के द्वारा,बैंक के द्वारा और ग्राहक के द्वारा ना लेने से है। यहां एक और दो रुपए का सिक्का ना लेने से गरीबों के पॉकेट पर असर कर रहा है। लोगो को एक दो रुपए की जगह पांच रुपए खर्च करने पड़ रहे है। दुकानदारों से जानकारी लेने पर दुकानदार ने हर एक दूसरे पर दोष जड़ने का काम किया। हालांकि इस पर मार्केटिंग ऑफिसर की कमान होनी चाहिए लेकिन शायद उन्हे भी इसकी जानकारी नहीं है
Posted inBihar