औरंगाबाद में श्री सीमेंट प्लांट के जला दोहन के कारण जिला मुख्यालय में मचा हाहाकार ,बून्द बून्द पानी के लिये तरस रहे है सहर वासी , जनता को ढाल बनाकर अपनी गोटी सेट करने में जुटे नेता गण इन दिनों औरंगाबाद में पीने के पानी को लेकर सहर में हाहाकार मचा हुआ है लोग आज एक एक बून्द पानी के लिए तरस रहे है , वही कई नेता गण इसी को ढल बनाकर प्लांट से अपनी गोटी सेट करने में जुटे हुए है. इसका खुलासा आज लोजपा पार्टी रामबिलास के संसदीय कोर कमिटी प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह ,उर्फ सोनू कुमार ने किया है आपको बता दु की प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा है कि मैं बहुत जल्दी इसका भी खुलासा कर दूंगा की जिला के कौन-कौन नेता श्री सीमेंट से पर महीना कितना कमीशन लेता है उन्होंने सरकार में सम्मिलित पार्टी के नेताओं से भी अपील किया है की आखिर कब तक जनता को ढाल बनाकर अपनी गोटी सेट करते रहेंगे उन्होंने यह भी कहा है की जनता सारी चीज को जानती है कौन कितना जनता के नाम पर प्लांट से कमीशन खाता है आने वाले वक्त में जनता भी उनको वही हिसाब से जवाब देगी, हालांकि उन्होंने प्लांट के प्रबंधक को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि श्री सीमेंट प्रबंधक जो चंद रुपए देकर अपनी बातों के मनवाने में जुटे हुए हैं आखिर यह कब तक चलेगी अब उन्हें बिहार सरकार के द्वारा की गई एग्रीमेंट को जनता के बीच दिखाना होगा अगर वह नहीं दिखाते हैं तो आंदोलन बड़ी रूप ले लेगी और श्री सीमेंट को इसका नतीजा भुगतना होगा अगर उनकी एग्रीमेंट सोन नदी से पानी लने की है तो उन्हें सोन नदी से ही पानी लाना होगा उन्हें जमीन के अंदर से पानी नही निकालने दिया जाएगा
Posted inBihar