केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों इन दिनों वातावरण भक्ति मय हो गया है! महायज्ञ के आयोजन होने से कर्नप्रीय भक्ति संगीत चहुंओर सुनाई दे रहा है! 21मई को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरी कलां गांव में वैदिक श्री श्री 1008 जीर्णोधार शिव परिवार सहित विष्णु मारुति नंदन प्राण प्रतिष्ठा सह होमात्मक रुद्र महायज्ञ को लेकर वहीं केरेडारी प्रखंड मुख्यालय स्थित गांव में वैदिक श्री श्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं सत्संग प्रवचन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई! गरी कलां गांव में हो रहे रुद्र महायज्ञ में 21सौ महिलाओं और कन्याओं ने कलश यात्रा में शामिल हुई! कलश यात्रा के अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद आजसू पार्टी के बड़कगांव विधनसभा प्रभारी रौशन लाल चौधरी और दक्षिणी भाग जिप प्रतिनिधी सह समाजसेवी प्रीतम सिंह उतरी क्षेत्र जिप प्रतिनिधी सह समाजसेवी निरंजन साव गरी कलां मुखिया हितनारायन साव पंचायत समिति सदस्य राम इकबाल सिंह उतरी क्षेत्र व पूनम देवी दक्षिणी क्षेत्र उप मुखिया कैलाश महतो अधिवक्ता मनोज सिन्हा रुद्र सेना प्रमुख रुद्र राज बतौर मुख्य अतिथि और वशिष्ठ अथिति के रुप में शमिल हुए! कलश यात्रा की शुरुआत गरी कलां शिव मंदिर से शुरू हो कर पतरा कलां गांव होते हुए दोनो गांव के सीमा क्षेत्र यज्ञाचार्य पंडित भरत नाथ पांडे के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों की टोली ने जल भरकर किया! कलश यात्रा गरी कलां गांव भ्रमण कर पुनः शिव मंदिर में कलश को स्थापित किया गया! कलश यात्रा के दौरान रांची स्थित कांके की महुली नगाड़ा टीम ने नगाड़ा और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला पुरुष भक्त जमकर झूमे! कलश शोभा यात्रा के दौरान जय श्री राम हर हर महादेव के जय कारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा! इस अवसर पर यज्ञ समिति अध्यक्ष रामप्रकाश कुमार सचिव बालेश्वर राणा कोषाध्यक्ष टिकेश्वर कुमार बद्री नारायण कुशवाहा कपिल देव महतो शंकर महतो संदीप शर्मा सुनील पासवान शंभू कुमार कुलदीप कुमार कुलदीप पटेल बजरंग दल कार्यकर्ताओं में बिरेंद्र कुशवाहा नरेश महतो चंदन कुमार पवन गंजु सोहर महतो मनोज सागर बबलू उर्फ रंजीत कुमार संजय महतो शंकर कुमार प्रमोद कुमार नरेश विश्वकर्मा महेंद्र महतो इंद्रजीत कुमार गिरि प्रदीप राम तुलसी ठाकुर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे!
Posted inJharkhand