उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रशासन अभी तक उधम सिंह नगर जिले में सैकड़ों एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि को अपने कब्जे में ले चुका है। किच्छा तहसील अंतर्गत डॉली वन रेंज क्षेत्र में वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की। तराई पूर्वी उप वन अधिकारी अनिल जोशी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग एवं भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। गुर्जर समुदाय के लोगों द्वारा वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए करीब 30 एकड़ भूमि की घेराबंदी कर अवैध रूप से खेती-बाड़ी की जा रही थी। प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीनों के माध्यम से भूमि के चारों ओर की गई तार बाड़ को ध्वस्त करते हुए किए गए अवैध कच्चे पक्के अतिक्रमण को तोड़ दिया। अचानक हुई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने के बाद करीब 30 एकड़ सरकारी भूमि को अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Posted inMadhya Pradesh