गर्मी की महामारी और पानी की समस्या से पहले ही ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या गहराने लगी है। गांव बसूरिया (सालीचौका) में पीएचई विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है आए दिन बड़ी समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की प्रशासनिक रवैया पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है ऐसी व्यवस्था में जहां पीने को पानी उपलब्ध ना हो लोग कैसे मजदूरी करने जाएंगे और कैसे ऐसी गर्मी से निजात पाएंगे पीएचई विभाग द्वारा तत्काल ही नर्मदा जल योजना के तहत घरों घर नल लगवाए जाएं एवं ग्रामीणों को पानी मुहैया कराया जाए ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में उनके गांव में करीब उन्नीस सौ की आबादी है इससे गांव के मध्य बनी पानी की टंकी में पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि टंकी से वार्ड 11अहिरवार मोहुल्ला के लोगों को पेयजल सप्लाई दी जाती है, लेकिन पिछले 1 महीने से ट्यूब वैल बंद पड़ा हुआ है। इससे ग्रामीणों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में अधिकांश लोग पशुपालक एवं कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। तो गर्मी के दिनों में क्या होगा। ग्रामीणों ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन उनकी समस्या का आजतक कोई समाधान नहीं हुआ।
Posted inMadhya Pradesh