सिंगरौली – पुलिस कप्तान के मिशन अपराध मुक्त सिंगरौली में बाधा उत्पन्न कर रहे वरगवां थाना क्षेत्र…

सिंगरौली,सिंगरौली जिले में कानून व्यवस्था की बागडोर जब से पुलिस अधीक्षक मो यूसूफ कुरैसी के हाथ में गई है तब से मिशन अपराध मुक्त सिंगरौली जैसा माहौल निर्मित हुआ है,सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही होते देखा गया है, जियावन थाना क्षेत्र के रेही में पुलिस के उपर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्सन लेना तथा कोतवाली थाना क्षेत्र के कचनी में युवक को बोलेरो वाहन से रौंदने वाले आरोपियों का घर जामीदोज करना,इसके अलावा सरई थाना क्षेत्र में एक चर्चित मामले में एक भाजपा नेता के भतीजे को गिरफ्तार करना सहित अन्य कई बड़ी कार्यवाहियां बता रही हैं कि पुलिस कप्तान का मिशन अपराध मुक्त सिंगरौली चल रहा है,लेकिन पुलिस अधीक्षक के इस मिशन में कुछ थानों में व्यवधान उत्पन्न होने की भी संभावना मानी जा रही है,प्रमुख रूप से वरगवां थाना क्षेत्र के अपराधों का पिछला आंकड़ा यह बता रहा है कि इस क्षेत्र में अपराध को जड़ से समाप्त करने में पुलिस कप्तान को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी क्योंकि इस थाना क्षेत्र का पिछला अपराधिक आंकड़ा बहुत ही चिंताजनक है, वरगवां थाना क्षेत्र में कोयला,कवाड़,नशा,डीजल,रेत सहित अन्य कई अवैध कारोबार में बेतहासा वृद्धि होने के आरोप लगते रहे हैं,इन दिनों कोयले में मिलावट का खेल सुर्खियों में है — चिंताजनक है अपराधिक आंकड़े कोयले में मिलावट का खेल सुर्खियों में वरगवां कोल्यार्ड में माइनिंग कंपनी पर कोयले में मिलावट करने के आरोप लंबे अर्से से लगते रहे हैं,पहले छाई मिलाते थे,फिर भस्सी मिलाने लगे अब मिट्टी पत्थर कुछ भी मिला दे रहे हैं,इस कोयले में मिलावटी के कारोबार से बिजली कंपनीयों की भारी क्षति हो रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने अभी तक नाकाम रहा है,अब वरगवां पुलिस यह तर्क जरूर दे सकती है की इस कारोबार पर नियंत्रण रखना खनिज डिपार्टमेंट तथा सेंट्रल सिक्युरिटी की जिम्मेदारी है लेकिन कस्बे में करोड़ों का अवैध कारोबार चल रहा हो और पुलिस उसे रोकना अपनी नैतिक जिम्मेदारी ना समझे ये भी कितना जायज है,ये विचारणीय पहलू है,हालाकी अभी हाल ही में वरगवां पुलिस द्वारा बड़ोखर में एक कोयले के अवैध भंडारण पर छापामार कार्रवाई करते हुए करीब तीन टन कोयला पकड़ा गया था इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि पुलिस हर अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखती है,ऐसी स्थिति में कोल्यार्ड में चल रहे मिलावट के खेल में पुलिस की उदाशिनता समझ से परे है,जबकि इस खेल में करोड़ों का अवैध कारोबार होने के आरोप लग रहे हैं डीजल का अवैध कारोबार वरगवां थाना क्षेत्र में लंबे अर्से से डीजल चोरी करने का कारोबार होने के आरोप लगते रहे हैं,बताया जाता है कि वरगवां – गोंदवाली, कसर मार्ग में ढाबों तथा अन्य कई ठिकानों पर ट्रेलर वाहनों से भारी मात्रा में डीजल निकाला जाता है,बताते हैं कि एक गिरोह सक्रिय है जो नियमित डीजल के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है,लेकिन इस अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले गिरोह लगातार वरगवां पुलिस की कार्यवाही से बचाता रहा हैं जबकि पिछले दिनों जनवरी माह में वरगवां थाना क्षेत्र के घिनहागांव में डीजल चोरी की घटना सामने आई थी,पुलिस ने तीन आरोपियों के कब्जे से करीब 245 लीटर डीजल जब्त किया था,इस कार्यवाही से पुलिस की सराहना जरूर की जा सकती है लेकिन ये कार्यवाही यह भी बता रही है कि क्षेत्र में डीजल का अवैध कारोबार होता है चोरी एवं लूट की वारदातें वरगवां थाना क्षेत्र चोरी एवं लूट की वारदातों में भी पीछे नहीं है,आए दिन घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी होने की घटनाएं सामने आती हैं उदाहरण स्वरूप अभी फरवरी माह में हिंडालको गेट नंबर 2 के पास स्थित मकान में लाखों की चोरी हुई थी,इसके अलावा पिछले दिनों हिंडालको महान एल्यूमिनीयम प्रोजेक्ट से करीब 75 लाख रुपए की लागत का एल्यूमिनीयम चोरी हुआ था इस चोरी में एक पुलिस कांस्टेबल की भी संलिप्तता पाई गई थी,साथ ही कुछ अर्से पहले वरगवां थाना क्षेत्र के ओडगड़ी गांव में भी एक घर में सेंधमारी कर लाखों की चोरी होने की घटना सामने आई थी ,वही लूट की वारदातें भी वरगवां थाना क्षेत्र में सुरु हो गई हैं,जानकारी के अनुसार पिछले दिनों गड़ेरिया में मोटर साइकिल सवार युवक से करीब एक लाख दस हजार रूपए की लूट हुई थी ये बात और है की लुटेरे पकड़े गए थे लेकिन इतना जरूर है इस तरह की बरदातें बताती हैं कि क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं रेत का अवैध खनन वरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत चिनगी टोला,तेलदह नदी से भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन होने के आरोप वर्षों से लगते रहे हैं,बताते हैं कि दर्जनों ट्रैक्टर रात भर खुलेआम रेत का परिवहन करते हैं,अब इन कारोबार पर अंकुश ना लगने से पुलिस के उपर प्रश्न चिन्ह खड़ा होना स्वाभाविक है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *