सुहागिनों ने पूरी श्रद्धा व विधि विधान के साथ तेतुलमारी के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण व तेतुलमारी थाना के समीप शनि मंदिर के पास वट वृक्ष सहित कतरास कोयलांचल के बिभिन वट बृक्ष के समक्ष पति की लंबी आयु व सदा सुहागन रहने के लिये शुक्रवार की अहले सुबह से ही सुहागिनों ने सोलह सृंगार करके वट सावित्री की पूजा अर्चना की, वट बृक्ष की पूजा अर्चना के बाद पंडित पप्पू पांडेय सहित अन्य पंडित आचार्यो ने अपने अपने क्षेत्र के मंदिर सह वट बृक्ष के समक्ष वट सावित्री की कथा सुनाई।
Posted inJharkhand