किराये के मकान में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद युवक के परिजनों में चीत्कार मच गया। यह घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। मोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज गांव में एक किराये के मकान में रह रहे युवक का फंदे से लटकता शव मिला। आसपास के लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मोहनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का पहचान करते हुए उसके शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जिस युवक का शव फंदे से लटकता मिला है उसकी पहचान कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सिंकदरपुर गांव निवासी कन्हैया प्रसाद चौरसिया के 32 वर्षीय पुत्र सुधीर राज चौरसिया के रूप में हुई है। बता दें कि सुधीर अपने भाई के साथ मोहनिया के बरेज गांव में किराये के मकान में रहता था। दोनों भाई अलग अलग रूम में रहते थे। दोनों भाई दुर्गावती के एक फैक्टरी में काम करते थे। बुधवार को जब सुधीर कमरे में सोया हुआ था तो उसका बाहर बहन की शादी को लेकर सामान की खरीदारी करने गया था। देर शाम आठ बजे तक जब सुधीर अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसके भाई पंकज को शक और काफी दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला तो मकान मालिक को बुलाया और दरवाजा को तोड़वाया तो देखा कि उसके भाई का शव फंदे से लटक रहा है। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सुधीर की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Posted inBihar