औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र के मई गुमटी के समीप ,आज बद्दोपुर गांव निवासी राम आशीष कुमार को उत्पादन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जाती पूछ कर एक युवक को मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई . डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को अंदरूनी चोट होने की उम्मीद जताते हुए औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. घायल युवक रामाशीष दास ने उसकी शिकायत रफीगंज थाने में आवेदन के माध्यम से किया है, उस आवेदन पर उल्लेख किया है कि उत्पाद विभाग के द्वारा छापामारी अभियान बद्दोपुर गांव में किया जा रहा था, छापामारी के बाद लौटने के दौरान मेरामई गुमटी के पास मेरा दुकान हैं, जहां पर आकर जाति पूछा और जाति बताने के बाद गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा मारपीट के दौरान मुंह से खून निकलने लगा जिससे हम बेहोश होकर वही गिरपड़े और मुझे मरणासन्न स्थिति में छोड़ कर उत्पाद विभाग औरंगाबाद चले गए. उस मारपीट के कारण मेरे सीने में काफी दर्द और सूजन हो गया है,जिससे मुझे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है अगर मेरे साथ अनहोनी घटना घटी है तो इसका जिम्मेवार औरंगाबाद उत्पाद विभाग के कर्मचारी होंगे थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है जिसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है
Posted inBihar