ग्यारसपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम खिरिया जागीर में देर रात तेंदुए ने 4 बछड़ों पर किया हमला जिसमें दो बछड़े हुए गंभीर रूप से घायल । चारों बछड़ों का पशु चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खिरिया जागीर में लगातार 6 महीने से तेंदुए के आतंक से ग्रामीण काफी खौफ में है । आए दिन रात में तेंदुआ घर में घुसकर बछडौ को उठाकर ले जाता है । बीती रात 12:00 से 2:00 के बीच भैयालाल कुशवाह, रामचरण लोधी ,देवी सिंह, हिम्मत सिंह के घर में घुसकर बछडौ पर हमला कर दिया । बछड़े मालिक एवं ग्रामीणों की सूझबूझ से गांव से तेंदुए को बाहर भगाया गया । वही ग्राम के सरपंच निरंजन कुशवाह, वन विभाग को आवेदन देकर इसकी सूचना दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि । तेंदुए के आतंक से गांव के लोग बहुत परेशान हैं । गांव के लोगों को अपने बच्चों का डर सता रहा है कहीं ऐसा ना हो कि तेंदुआ बच्चों पर हमला कर दे । जब इस संबंध में न्यूज़ इंडिया 24 के ब्यूरो देवेंद्र सिंह धाकड़ ने फोन के माध्यम से वन मंडल अधिकारी विदिशा से बात की वर्जन, DFO वन मंडल अधिकारी ओंकार सिंह मर्सकोले इनका कहना है कि मेरे पास घटना की जानकारी नहीं है अब मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि खिरिया जागीर में तेंदुए ने गाय के चार बछड़ों पर हमला किया है हम वहां पर वन विभाग के स्टाफ को लगाएंगे और गांव वालों को भी समझा देंगे की कि अपनी सावधानी रखें और हमने मुख्यालय को पत्राचार किया है मुख्यालय से परमिशन आ जाएगी तो तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई करेंगे
Posted inMadhya Pradesh