ग्राम पंचायत उभेगॉव, तहसील व जिला छिन्दवाड़ा के महिला सरपंच की नियुक्त की गयी है परंतु सरपंच के पति सुनील डेहरिया के द्वारा अपनी मनमर्जी से शासन की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है सरपंच पति के द्वारा ग्राम की जनता परेशान हो गयी है, सचिव एवं सरपंच पति के द्वारा आम जनता के घर जाकर सी.एम. हेल्पलाईन का बिना निराकरण किये शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, शिकायत वापस नहीं लेने पर फर्जी केश में फसाने की धमकी दे रहा हैं ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या भी लगातार बढती जा रही है जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिस विषय को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
Posted inMadhya Pradesh